पहली बार वायुसेना के चार यूनिट को एक साथ मिलेगा ‘प्रेसिडेंटस कलर’, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी सम्मानित

0 18

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आठ मार्च को हिंडन वायुसेना स्टेशन में बल की चार यूनिट को ‘राष्ट्रपति के मानक और रंग (कलर) पुरस्कार’ से सम्मानित करेंगी।

भारतीय वायुसेना के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब चार यूनिटों को एक साथ इन पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रपति मानक और रंग पुरस्कार किसी भी सशस्त्र बल इकाई के लिए सर्वोच्च सैन्य सम्मान है। इन चयनित इकाइयों को यह सम्मान पिछले 25 वर्षों के दौरान उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार शांति और युद्ध, दोनों के दौरान इन इकाइयों की परिचालन उत्कृष्टता, समर्पण और प्रमाणित योगदान की एक स्वीकृति है।

45 स्क्वाड्रन को राष्ट्रपति रंग पुरस्कार प्रदान करेंगी मुर्मु
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 45 स्क्वाड्रन व 221 स्क्वाड्रन को राष्ट्रपति मानक और 11 बेस रिपेयर डिपो व 509 सिग्नल यूनिट को राष्ट्रपति रंग पुरस्कार प्रदान करेंगी। राष्ट्रपति का मानक सम्मान 45 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एम सुरेंद्रन और 221 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन शुभांकन प्राप्त करेंगे।

पुरस्कार एयर कमोडोर आशुतोष वैद्य प्राप्त करेंगे
वहीं, राष्ट्रपति रंग पुरस्कार 11 बेस रिपेयर डिपो के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर आशुतोष वैद्य और 509 सिग्नल यूनिट के कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन विवेक शर्मा प्राप्त करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.